नई दिल्ली, 03 अगस्त, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बारिश से प्रभावित चौथे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 48/4 रन बनाये, वेस्टइंडीज अभी भी 256 रन पीछे है।
2. बीसीसीआई ने कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टी-20 की सीरीज की घोषणा की, दोनों टी-20 मैच अमेरिका में 27 और 28 अगस्त को खेला जायेगा।
3. पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज़ मैरीकॉम ने कल कहा कि सरकार को ओलिंपिक के लिए बजट बढ़ाना चाहिए, आगे उन्होंने एथलीट्स की समस्याओ का भी जिक्र किया।
4. स्विट्ज़रलैंड के टेनिस स्टार वावरिंका ने पीठ की चोट के कारण रियो ओलिंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है, रोजर फेडरर और बेलिंडा के बाद वावरिंका तीसरे स्विस खिलाडी है जिन्होंने अपना नाम वापस लिया।
5. भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाडी इंदरजीत का बी सैंपल डोप टेस्ट भी फेल रहा, इसके साथ ही उनके रियो ओलिंपिक में भाग लेने की उम्मीदों पर विराम सा लग गया है।