नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
सोनिया गांधी ने कहा कि आज जब हम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मना रहे हैं तो किसान तीन कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि किसानों और कांग्रेस का प्रदर्शन सफल होगा और किसानों की इस लड़ाई में जीत होगी। बता दें कि कृषि बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति ने इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके बाद अब ये कानून का रूप ले चुका है। इन कृषि बिलों के खिलाफ अलग-अलग प्रदेशों में किसानों और विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कृषि बिलों का संसद के दोनों ही सदन में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था और इस बिल को वापस लेने की मांग की थी। यहां तक कि मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने इन बिलों के विरोध में सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
No comments found. Be a first comment here!