एथेंस 5 दिसंबर (वीएनआई) भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस की संसद द्वारा 2016 के लिए बजट पर आज मतदान होगा. ये बजट इसी साल जुलाई में हुए राहत पैकेज समझौते की शर्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. क़र्ज़ संकट में घिरे ग्रीस की सरकार को समझौते के तहत अंतरराष्ट्रीय क़र्ज़दाताओं की शर्तें माननी हैं. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को 12 हजार करोड़ रुपए न चुका पाने के कारण जुलाई मे ग्रीस ्को दिवालिया घोषित कर दिया गया है, ग्रीस दुनिया का पहला विकसित देश बन गया है, जिसे दिवालिया घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि ग्रीस गहरे वित्तीय संकट में डूबा हुआ है और पिछले छह सालों में ग्रीस में पांच बार आम चुनाव हो चुके है.वामपंथी पार्टी सिरिजा व उसके नेता 40 वर्षीय सि्प्रास ने जनवरी और सितंबर मे चुनाव इसी नारे के साथ लड़ा था कि वे राहत पैकेज के बदले देश का सम्मान गिरवी नहीं रखेंगे. उन्होंने पिछले चार साल से चल रही बजट कटौती से लोगों को राहत देने का वादा भी किया था. ग्रीस पर इस समय तकरीबन 315 अरब यूरो का कर्ज है. इससे निपटने के लिए उसे यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और यूरोपीय आयोग से 240 अरब यूरो का राहत पैकेज मिला है.