नई दिल्ली, 29 फरवरी, (वीएनआई) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर जारी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में पुलिस पर सवाल उठाए है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पूछा, 'भड़काऊ बयान' देने वाले भाजपा नेताओं का नाम भी शिकायत में शामिल किया गया है या नहीं?' उन्होंने पूछा कि 'क्या इन एफआईआर में भड़काऊ बयान देकर दिल्ली में आग लगाने वालों के नाम शामिल हैं? क्या अब मीडिया पूछेगा कि किसके दबाव में बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए हैं?'
गौरतलब है उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने कुल 148 प्राथमिकी दर्ज की हैं तथा 630 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दिल्ली हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गई है। जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!