नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में यूपी के अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं। वहीँ भाजपा की तरफ से आगे चल रही स्मृति ईरानी ने पहले ही लोगो को धन्यवाद दे दिया था।
गौरतलब है एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा, '24 घंटे बाद.. जब हममें से अधिकांश लोग कल टीवी देख रहे होंगे और सीट दर सीट का हाल जानने की कोशिश करेंगे, इसका विश्लेषण करेंगे, ऐसे में मुझे अवसर मिल रहा कि उन लोगों को आभार जता सकूं जिन्होंने मेरी पार्टी और हमारे नेतृत्व के लिए अपना आशीर्वाद दिया।"
इस लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी की हॉट सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर शुरुआती बढ़त बना ली है। ईरानी 6000 वोटों से आगे चल रही हैं और ये बढ़त बरकरार रही तो निश्चित तौर पर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है। अमेठी में बीजेपी राहुल गांधी को घेरने की कोशिश करती रही है, हालांकि पिछले चुनाव में भी ईरानी ने किस्मत आजमाई थी लेकिन राहुल गांधी ने यहां एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।
No comments found. Be a first comment here!