नयी दिल्ली,1सितंबर(वीएनआई न्यूज़) केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के गृहमंत्री के साथ काठमांडू में द्विपक्षीय वार्ता की खबर से इनकार किया है
आज प्रकाशित यह खबर कि सार्क सम्मेलन से अलग पाकिस्तान के गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे, श्री सिंह ने कहा कि गलत और मनगढंत है। गृहमंत्री ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं हो सकती। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद और हिंसा बंद नहीं करता तब तक उसके साथ बातचीत कतई संभव नहीं है। गौरतलब है कि पाकिस्तान भारत सीमा पर लगातार सीज़फायर के उल्लंघन कर रहा है
सार्क के गृहमंत्रियों का सम्मेलन 18 और 19 सितंबर को नेपाल में होने वाला है। गृहमंत्री श्री सिंह ने सीमा पर पाकिस्तान के तरफ़ से लगातार हो रही फ़ायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी बीएसएफ को कहा है।
गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने साफ किया है कि वह नेपाल में सार्क देशों के गृहमंत्रियों के सम्मेलन में पाकिस्तान के गृहमंत्री से नहीं मिलगें।