नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता प्राप्ति के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। आज दोपहर 12 बजे की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद का जिम्मा दिया जा रहा है। बताया गया है कि बधेल को मुख्यमंत्री पद का तोहफा उनकी कड़ी मेहनत की वजह से मिल रहा है, उन्होंने ही राज्य में हाशिए पर मरणासन्न पड़ी कांग्रेस के अंदर जान फूंकने का काम किया है।
इससे पहले बीते शनिवार को दूसरी बार राहुल गांधी के निवास पर शाम को बैठक हुई,करीब एक घंटे की बैठक के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके फोटो संदेश दिया था, उन्होंने भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के साथ फोटो ट्वीट की, जिसमें उन्होंने रीड हॉफमैन को कोट करते हुए लिखा, अगर आप अकेले खेल रहे हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी रणनीति कितनी शानदार हैं, आप हमेशा एक टीम से हार जाएंगे।'
No comments found. Be a first comment here!