नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) देश भर में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं और 'लोकतंत्र की हत्या' के विरोध में पांच लेफ्ट पार्टियों ने राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया। इस मौके पर माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि लेफ्ट पार्टियां पांडव हैं, जो राजनीतिक युद्ध में बीजेपी के कौरवों को हराएंगी।
संसद मार्ग पर प्रदर्शन के दौरान सीपीआई (एम) सीपीआई, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और सीपीआई (एमएल) ने बीजेपी पर वोटों के लिए 'हिंसा को बढ़ावा' देने का आरोप लगाया। वहीं येचुरी ने कहा, 'पांचों लेफ्ट पार्टियां पांडवों की तरह हैं, कितने लोग कौरवों के नाम जानते हैं। ज्यादातर लोग सिर्फ दो के नाम जानते हैं। दुर्योधन और दुशासन, जिन्होंने कौरवों का नेतृत्व किया।' उन्होंने कहा, 'आज बीजेपी की कौरव सेना का नेतृत्व मोदी और अमित शाह कर रहे हैं। पांचों पांडव बीजेपी के कौरवों को राजनीतिक युद्ध में परास्त करेंगे। येचुरी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कमिटी बनाया जाना महज एक धोखा है और बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 'सबसे गंदी वोट बैंक' राजनीति कर रहा है। इसमें मुस्लिमों और दलितों को टारगेट किया जा रहा है।
इस मौके पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जब से राज्य में बीजेपी की सरकार आई है, तब से बीजेपी-आरएसएस द्वारा लेफ्ट पार्टियों के लोगों को टारगेट किया जाता है। वहीं लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन बिमन बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही बीजेपी का विरोध करने की बात करती हो, लेकिन असल में दोनों पार्टियां एक ही रास्ते पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!