लखनऊ, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर सख्त रूप दिखाते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसआईटी को इस केस की जांच सौंपी गई है। साथ ही कहा कि इसमें शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भी इस केस के बारे में पूरा अपडेट लूंगा। उन्होंने कहा कि भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे। इस प्रकार के किसी भी वारदात को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी 20 अक्टूबर को कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकत करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!