नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है। वहीँ पिछले 24 घंटों में देशभर से 1007 नए कोरोना वायरस के मामले आए और 23 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं, देश में मामलों की कुल संख्या 13,387 है। वहीँ भारत में अब तक कुल 437 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि राज्यों को 5 लाख टेस्ट किट दिए जा रहे हैं। मई तक 10 लाख टेस्ट किट तैयार करने की कोशिश है।
No comments found. Be a first comment here!