नई दिल्ली, 07 जनवरी, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार में सहयोगी शिवसेना ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि राहुल गांधी एक ऐसे योद्धा हैं, जो देश के दर मुद्दे पर अकेले केंद्र सरकार के सामने डटकर खड़े हो जाते हैं और इसीलिए भाजपा उनसे डरती है। संपादकीय में आगे लिखा, दिल्ली में जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वो राहुल गांधी से डरते हैं। अगर ऐसा नहीं होता, तो गांधी परिवार को बदनाम करने के सरकारी अभियान नहीं चलाए जाते। एक तानाशाह हमेशा डरा हुआ रहता है, भले ही एक अकेला इंसान ही उसके खिलाफ क्यों ना हो, और अगर वो अकेला यौद्धा ईमानदार हो, तो फिर उस तानाशाह का डर 100 गुना बढ़ जाता है। सरकार को राहुल गांधी का वही 100 गुना डर है।
संपादकीय में आगे कहा गया है, भाजपा की तरफ से लगातार निशाना बनाए जाने के बावजूद, राहुल गांधी उनके खिलाफ खड़े हैं। भाजपा दुष्प्रचार करती है कि राहुल गांधी एक कमजोर नेता हैं, इसके बावजूद राहुल किसी भी मौके पर सरकार को घेरने से नहीं चूकते हैं। एक दिन पूरा विपक्ष भी एकजुट होकर इस सरकार के खिलाफ खड़ा होगा, हमारे देश का इतिहास यही कहता है। गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेतृत्व के ऊपर सवाल उठाते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में विपक्ष को एकजुट करने की बात कही थी।