बीजिंग, 12 अगस्त, (वीएनआई) चीन के तीन दिवसीय दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बीजिंग में मुलाकात की।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच कोई भी आपसी मतभेद हो, लेकिन वह विवाद का कारण नहीं बनना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंधों को उस समय स्थिरता का कारक होना चाहिए जब दुनिया अनिश्चित स्थिति का सामना कर रही हो। वहीं आज उन्होंने चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की और इसके बाद विदेश मंत्री वांग यी के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की। गौरतलब है चीन ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तथा उसकी जटिलताओं पर करीब से नजर रख रहा है।
No comments found. Be a first comment here!