नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद हाउस में मुलाकात कर एस-400 सिस्टम की डील साइन कर ली है।
प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगुआई में दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता में इस डील पर मुहर लगी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच स्पेस सहयोग समेत 8 बड़े समझौते हुए। प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन ने साझा बयान में इन समझौतों का ऐलान किया। इस मौके पर मोदी ने भारत के साथ संबंधों में गर्माहट लाने के लिए रूसी राष्ट्रपति की जमकर तारीफ की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति के डेलिगेशन का स्वागत कर खुशी हुई। रूस के साथ अपने संबंधों को भारत सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। तेजी से बदलते युग में हमारे संबंध और ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं। वैश्विक मामलों पर हमारे सहयोग को मायने मिले हैं। आज के निर्णय हमारे संबंधों को ताकतवर बनाएंगे।' गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से इस डील को लेकर बीते मंगलवार को प्रतिबंधों की धमकी दी गई थी। वहीं भारत ने अमेरिका की प्रतिबंधों की चेतावनी को नजरअंदाज कर रूस के साथ यह डील की है। अमेरिका की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया आ सकती है।
No comments found. Be a first comment here!