तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों की कुंभ में डुबकी पर तंज कसा है।
शशि थरूर ने ट्वीटर पर तंज कसते हुए लिखा, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की। हालांकि उनके इस ट्वीट पर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। गौरतलब है प्रयागराज में चल रहे कुंभ में यूपी की योगी सरकार के मंत्रियों ने डुबकी लगाई तो पूरे देश भर में इसकी तस्वीरें सुर्खियों में आ गईं।
No comments found. Be a first comment here!