नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर हमला बोलते हुए कहा मोदी सरकार के पास, नोटबंदी क्यों की गई, इस सवाल का कोई जवाब नहीं है।
शशि थरुर ने कहा कि सरकार केवल बहाने बना रही है, वो भी जानती है कि उसने गलत किया है। थरुर ने सवाल पूछा कि जब 99.3 फीसदी नोट सरकार के पास वापस आ गए तो फिर लोगों को नोटबंदी के दौरान लाइन में खड़ा करके परेशान क्यों किया गया, अगर सरकार का नोटबंदी करने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ है तो फिर वो साफ-साफ इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रही है। गौरतलब है भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को अपनी एनुअल जनरल रिपोर्ट जारी कर बताया कि कुल 99.30 फीसदी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट वापस आ चुके हैं। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि सर्कुलेशन से कुल 15,310.73 अरब रुपये की वैल्यू वाले पुराने नोट वापस आए हैं।
No comments found. Be a first comment here!