नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) दुनिया की सबसे दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल के सत्या नडेला को चेयरमैन बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नडेला माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड में जॉन थॉमसन का स्थान लेंगे। इनको लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले थॉमसन को 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का चेयरमैन बनाया गया था। उससे पहले वह बोर्ड में लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने इस बदलाव पर कहा है कि थॉमसन लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर एक्टिव रहेंगे और नडेला के कंपनसेशन, सक्सेशन प्लानिंग, गवर्नेंस और बोर्ड ऑपरेशंस देखेंगे। गौरतलब है भारतीय मूल के सत्या नडेला करीब 7 साल से माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।