नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल से लेकरओडिशा समेत भारत के कई तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान अम्फान से मारे गए लोगों के प्रति कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, यह तबाही परेशान कर रही है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर आज ट्वीट कर लिखा, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान की वजह से व्यापक तबाही परेशान कर रही है। आगे लिखा, उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना जो घायल हुए हैं, साथ ही मैं प्रार्थना करता हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। मैं संकट के इस समय में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बहादुर नागरिकों के साथ खड़ा हूं, उन्हें मेरा पूरा समर्थन प्राप्त होगा।' साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि वह प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करें।
गौरतलब है अम्फान तूफान के चलते अब तक 76 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हेलीकॉप्टर से पश्चिम बंगाल के आसमान से तबाही का जायजा लिया।
No comments found. Be a first comment here!