सदानंद गौड़ा ने कहा कर्नाटक में अगली सरकार बनी तो येदुरप्पा होंगे सीएम

By Shobhna Jain | Posted on 6th Jul 2019 | राजनीति
altimg

बेंगलुरु, 06 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफे के बाद राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि, अगर कर्नाटक में नई सरकार बनती है तो राज्य के नए मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा होंगे।

सदानंद गौड़ा ने विधायकों के इस्तीफे पर कहा कि, उन्होंने सोचा होगा कि यह पार्टी से बाहर निकलने का सही समय है, इसलिए उन्होंने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। एक विधायक के तौर पर उनके निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के हित के लिए नहीं था। केंद्रीय मंत्री से जब यह पूछा गया क्या कर्नाटक में बीजेपी सरकार बना रही है, तो इस पर सदानंद गौड़ा ने कहा कि, राज्यपाल सुप्रीम अथॉरिटी हैं, संवैधानिक जनादेश के अनुसार यदि वह हमें बुलाते हैं, तो निश्चित रूप से हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। हम सबसे बड़ी पार्टी हैं।

गौरतलब कर्नाटक में 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के आसार साफ नजर आ रहे हैं। वहीं  224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। अभी कांग्रेस-जेडीएस के कुल 116 और बीजेपी के 105 सदस्य हैं। गठबंधन सरकार को बीएसपी के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है। निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश के समर्थन वापस लेने के बाद अभी गठबंधन के पास बहुमत से 4 ज्यादा यानी 117 विधायकों का समर्थन है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

इतिहासकार
Posted on 8th Feb 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india