इस्लामाबाद 3 मार्च (शोभना जैन,वीएनआई) भारत तथा पाकिस्तान ने आज एक महत्वपूर्ण घटना क्रम मे, सात माह बाद विदेश सचिव स्तर की बातचीत दोबारा कर \'आपसी मतभेद कम\' करने और आपसी सहमति के बिंदुओ तक पहुंचने के लिये \'मिल कर काम करने पर\' सहमति व्यक्त की, साथ ही भारत ने इस बातचीत मे सीमा पार आतंक सहित पाकिस्तान मे मुंबई आंतकी हमले के आरोपियो के खिलाफ चल रहे मुकदमे की गति को लेकर अपनी चिंताये एक बार फिर पाकिस्तान के सम्मुख रखी. विदेश सचिव एस. जयशंकर ने आज अपनी \'सार्क यात्रा\' के सिलसिले मे अपने तीसरे पड़ाव मे पाकिस्तान के विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी से वार्ता के बाद सवालो के जबाव मे यह बात कही. उन्होने कहा\" दोनो पक्ष इस बात पर सहमत थे कि सीमा पर शांति सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.\' विदेश सचिव ने कहा \'इस वार्ता मे हमने एक दूसरे के सरोकारो, चिंताओ पर खुले दिलो दिमाग से बातचीत की, बातचीत रचनात्मक तथा सकारात्मक माहौल मे हुई \'. समझा जाता है कि इस वार्ता मे भारत ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर संघर्ष वि्राम के लगातार उल्लघंन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि भारत आपसी विशवास के इस तरह के सरासर उल्लघंन से से बहुत चिंतित है \'सार्क \'को मजबूत करने के मूल उद्देशय से हो रही भारत की इस \'पहल\' के तहत हो रही \'सार्क यात्रा\' के एजेंडे की चर्चा करते हुए विदेश सचिव ने कहा कि उन्हे इस यात्रा के दौरान स्वाभाविक तौर पर द्विपक्षीय संबंधो पर भी चर्चा करने का अवसर मिला है. पाकिस्तान के विदेश सचिव के साथ सार्क को लेकर हुई वार्ता की चर्चा करते हुए श्री जय शंकर ने कहा कि दोनो ने सार्क की प्रगति के लिये नई पहल और विचारो पर चर्चा की, पाकिस्तान सार्क का अगला अध्यक्ष होगा और भारत दक्षेस की क्षमता और संभावनाओ को पूरा करने के लिये पाकिस्तान के साथ मिल कर सहयोग करना चाहता है.भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी सार्क यात्रा की पहल पर वे पाकिस्तान आ कर प्रसन्न है. उन्होने पाकिस्तान को दक्षेस के तहत अपने सभी पड़ोसी देशो के साथ सहयोगपूर्ण रिश्ते बनाने की भारतीय नेतृत्व की दृठ इच्छा और दक्षेस से भारत की अपेक्षाओ से अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि दोनो देशो के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत 2012 से स्थगित है, आज इस बातचीत के बाद सोचा जा सकता है कि दोनो देशो के बीच रिशतो मे जमी बर्फ कुछ पिघलेगी और पाकिस्तान भारत की इस पहल का सकारात्मक तरीके से जबाव देगा.