हैदराबाद, 14 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एकदिवसीय दौरे पर बीते शुक्रवार को तेलंगाना पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी की एक बैठक में भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कदम उठाए जाएंगे।
एक खबर के अनुसार, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य परला शेखरजी ने बीजेपी के तेलंगाना राज्य इकाई कार्यालय में हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को घटनाक्रमों को देखते हुए विश्वास है कि राम मंदिर का निर्माण आम चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा। वहीं, इस बयान के बाद देश में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे पर सियासत तेज होने के आसार हैं। साथ ही अमित शाह ने जल्द चुनाव कराने की किसी संभावना से इनकार किया।
गौरतलब है कि सर्वोच्च नययलय में अयोध्या विवाद पर सुनवाई जारी है। इसी बीच भाजपा की तरफ से आया यह बयान हलचलें जरूर बढ़ा सकता है। भाजपा के कई नेता राम मंदिर को लेकर बयान देते रहे हैं लेकिन शीर्ष नेतृत्व अभी तक इसे कोर्ट में लंबित मामला बताता रहा है। अब जबकि अमित शाह द्वारा चुनाव पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर कदम उठाने की बात कही जा रही है, देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और अन्य दलों की क्या प्रतिक्रिया होती है।
No comments found. Be a first comment here!