नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे मरहूम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 'अप्राकृतिक मौत' बताई गई है। जिसके बाद शेखर की मौत पर रहस्य गहरा गया है।
दिल्ली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद कहा था कि रोहित की स्वभाविक मौत नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार तकिये से मुंह दबाकर रोहित की हत्या की गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है। रोहित की मौत के मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच रोहित शेखर तिवारी की पत्नी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है रोहित अपने घर में मृत पाए गए थे। उनकी नाक से खून बह रहा था। जिसके बाद उनकी मां और पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर गए थे, जहां पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!