जेरूसलम, 7 दिसम्बर (वीएनआई)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जेरूसलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के उनके 'साहसिक निर्णय' के लिए धन्यवाद दिया है।
नेतान्याहू ने कहा कि ट्रंप के इस निर्णय से 'प्राचीन लेकिन चिरस्थायी सत्य' के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। नेतान्याहू ने बुधवार की रात एक वीडियो संदेश जारी कर यह कहा। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेतान्याहू ने अन्य देशों से भी अमेरिकी के उदाहरण का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे पवित्र स्थलों की यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। जेरूसलम यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों के पवित्र स्थलों का गढ़ है। इजरायल के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह फिलिस्तीनियों के साथ 'शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने' के लिए प्रतिबद्ध हैं।
No comments found. Be a first comment here!