नई दिल्ली, 07 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के निधन के बाद जारी सियासी बयानबाज़ी के बीच कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा है कि जेल में बंद सभी रेपिस्टों को बाहर निकाला जाए और बीच सड़क पर फांसी दे दिया जाए।
गौरतलब है पीड़िता को गुरुवार को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था। उन्नाव की इस दरिंदगी के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। वहीं सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!