वाशिंगटन, 19 मई (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते गुरुवार को कहा कि पूर्व अमेरिकी सीनेटर जो लिबरमैन एफबीआई निदेशक पद के शीर्ष दावेदारों में से एक हैं।
सीएनएन के मुताबिक, कनेक्टिकट के सीनेटर के एफबीआई निदेशक पद का शीर्ष दावेदार होने के सवाल पर ट्रंप ने इसकी पुष्टि की। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जेम्स कॉमे के स्थान पर नए एफबीआई निदेशक को नियुक्त करने के बहुत करीब हैं। ट्रंप ने बुधवार को लिबरमैन से मुलाकात की और उन्हें इसके लिए मना लिया। ट्रंप और अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस एफबीआई निदेशक पद के लिए कई उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले रहे हैं।
एफबीआई निदेशक पद से कॉमे को हटाने केबाद ट्रंप की बड़े पैमाने पर आलोचना हुई थी। कोमे 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रहे थे। एफबीआई निदेशक पद के दावेदारों में लिबरमैन के अलावा एफबीआई के मौजूदा कार्यकारी निदेशक एंड्रयू मैककाबे, ओकलाहोमा के पूर्व गवर्नर और एफबीआई एजेंट फ्रैंक कीटिंग, एफबीआई अधिकारी रिचर्ड मैकफीली और टेक्सस के सीनेटर जॉन कॉनिन हैं।