नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अयोध्या मसले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता में किसी भी तरह की दिक्क्त नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है अयोध्या मसले पर सुनवाई की तारीख को जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ाया है उसके बाद एक बार फिर से इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। तमाम भाजपा नेता कोर्ट के फैसले के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। वहीं केंद्र में भाजपा के सहयोगी आरपीआई (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि अगर राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई फैसला लिया जाता है तो मस्जिद निर्माण को लेकर भी कोई फैसला जरूर किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि अध्यादेश लाने की जो मांग हो रही है वह सही नहीं है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा था कि देश का बहुसंख्यक समाज चाहता है कि इस पर जल्दी सुनवाई हो। उन्होंने कहा कि कई बार देरी से मिला न्याय अन्याय के समान होता है। हम सभी इस पर विचार कर रहे हैं, कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा।
No comments found. Be a first comment here!