रायपुर/राजनांदगांव, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सहित भाजपा के 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद थे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की भतीजी करूणा शुक्ला ने भी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ नामांकन भरा।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने नामांकन पत्र जमा करने से पहले योगी आदित्यनाथ, पुत्र अभिषेक सिंह, पत्नी वीणा सिंह के साथ माता देवालय पहुंचकर देवी मां की पूजा-अर्चना की और स्वयं के साथ ही भाजपा की जीत की कामना की। माता देवालय से पूजा-अर्चना करने के पश्चात उनका काफिला सीधे कलेक्टोरेट पहुंचा और यहां जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान रमन सिंह ने नामांकन के मौके पर राजनांदगांव पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!