फुझोउ (चीन), 15 नवंबर (वीएनआई)| चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपरसीरीज प्रीमियर में भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सायना ने आज अमेरिका की बीवेन झांग को मात दी। विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त सायना ने 30 मिनट के भीतर 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त झांग को 21-12, 21-13 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को पांचवीं वरीय चीनी जोड़ी लियु चेंग और झांग नान ने सीधे गेमों में 13-21, 13-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
No comments found. Be a first comment here!