लखनऊ, 15 अप्रैल, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती 48 घंटे प्रचार नहीं कर पाएंगी। यह आदेश मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा।
गौरतलब है चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद यह सख्त रुख अपनाया है। एक चुनावी रैली में मुसलमानों से वोट की अपील कर मायावती फंस गई थीं। इसके अलावा अली और बजरंगबली को लेकर एक चुनावी सभा में दिए गए बयान पर आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया था। वहीं माना जा रहा है कि अब जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भी आयोग समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है।
गौरतलब है चुनाव प्रचार के दौरान मायावती और योगी आदित्यनाथ के कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का सुप्रीम कोर्ट ने आज संज्ञान लिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने चुनाव प्रचार के दौरान जाति और धर्म को आधार बना कर विद्वेष फैलाने वाले वाले भाषणों निबटने के लिए आयोग के पास सीमित अधिकार होने के कथन से सहमति जताते हुए निर्वाचन आयोग के एक प्रतिनिधि को मंगलवार को तलब किया।
No comments found. Be a first comment here!