तिरुवनंतपुरम, 16 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर बीते सोमवार को मंदिर में दर्शन के दौरान घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती है। जहाँ उनसे मुलाकात करने के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गए थे, इसी दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें 11 टांके लगाए गए थे। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अस्पताल में शशि थरूर से मुलाकात की। वहीं शशि थरूर ने निर्मला सीतारमण के साथ अस्पताल में मुलाकात के बाद एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते लिखा है कि मैं निर्मला सीतारमण के इस भाव से काफी प्रभावित हूं, उन्होंने चुनाव में व्यस्तता के बाद भी अस्पातल में मुझसे मिलने के लिए आईं। उन्होंने लिखा कि भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक खास गुण है, इस गुण को खुद निर्मला सीतारमण में यहां आकर प्रदर्शित किया है। वहीं इसके अलावा केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता सी दिवाकरन ने भी शशि थरूर को फोन करके उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
No comments found. Be a first comment here!