नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी ड्रामा के बीच विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पायलट और 18 बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस थमाए जाने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे पायलट खेमे के लोगो को मंगलवार तक राहत मिल गई है।
राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले में आज वक्त की कमी के चलते बाकी की बहस सोमवार को होगी। वहीँ कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को साफ तौर पर आदेश दिया है कि मंगलवार शाम 5.30 बजे तक वो विधायकों की योग्यता रद्द करने संबंधित मामले पर कोई फैसला न लें।
गौरतलब है कांग्रेस का आरोप है कि उनके अपने ही विधायक जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी के व्हिप को भी मानने से इनकार कर दिया। वहीँ इस सियासी घमासान के बीच गुरुवार को दो ऑडियो भी वायरल हुए थे। जिसमें कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। जिसका सबूत ऑडियो में है। इसके बाद कांग्रेस की शिकायत पर एसओजी ने दो एफआईआर दर्ज की है। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम शामिल है। जबकि भाजपा का कहना है कि कांग्रेस अपनी असफलता छिपाने के लिए बीजेपी नेताओं को बदनाम कर रही है। इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!