नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि राज्यपाल के रूप में मुझे ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने जो भी कहा वह यहां व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण गुस्से और हताशा में दिया गया बयान था। उन्होंने कहा एक राज्यपाल के रूप में मुझे ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय वैसी ही है जो मैंने कहा था। कई राजनेता और बड़े नौकरशाह यहां भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
गौरतलब है राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आतंकवादियों से कहा था कि उन्हें सुरक्षाबलों की जगह भ्रष्ट नेताओं और अफसरों की हत्या करनी चाहिए। राज्यपाल के इस विवादित बयान पर सियासत गरमा गई थी। एनसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दीथी।
No comments found. Be a first comment here!