नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राहुल गांधी वायनाड से अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे।
राहुल गाँधी इस बार यूपी की अपनी परम्परागत अमेठी लोकसभा सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहें हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद होंगी। वहीं राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ 2 किमी लंबा रोड शो करेंगे। इसके बाद वे नामांकन दाखिल करेंगे।
वहीं केरल कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव, मुकुल वासनिक ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी राहुल गांधी के साथ वायनाड जाएंगी। गौरतलब है राहुल गांधी बुधवार को कोझिकोड पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था। केरल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!