ढाका, 16 मार्च (वीएनआई)| बांग्लादेश के चटगांव शहर में आज आत्मघाती विस्फोट में तीन आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी के अनुसार, दो आतंकवादियों से बार-बार आत्मसमर्पण के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने की बजाय खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। तीसरी आतंकवादी एक महिला थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना उस समय की है जब पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुये चटगांव शहर के बाहरी इलाके में उनके एक ठिकाने पर छापा मारा था।
असाॅल्ट 16 अभियान को संयुक्त रूप से काउंटर टेररिज्म एंड टांसनेशनल क्राइम यूनिट, स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक टीम, रैपिड एक्शन बटालियन और चटगांव जिला पुलिस ने सीताकुंड में चलाया था। जब पुलिस ने दो-मंजिला इमारत में घुसने की कोशिश की तो गोलीबारी शुरू हो गई। आतंकवादी इस इमारत में किरायेदार के रूप में रह रहे थे।
आतंकवादियों के ठिकाने से विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुबह छह बजे के करीब सुनाई दी। संदेह है कि मारे गए आतंकवादी जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य थे।जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश का रूभुाान इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन की ओर माना जाता है। इस्लामिक स्टेट ने एक जुलाई, 2016 को ढाका के एक कैफे में हुये हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में एक भारतीय समेत 22 लोग मारे गये थे।