नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा चर्चा में रहे प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक वााडियो शेयर करते हुए कहा है कि वो इन लोगों की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे और इनकी चीखों को सरकार तक पहुंचाएंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं। सरकार तक इनकी चीखें पहुँचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे। देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं।।। इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे। वहीँ राहुल ने जो वीडियो शेयर किया है, वो शहरों से घरों को लौटते मजदूरों की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप को इक्ट्ठा कर बनाया गया है।
गौरतलब है देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से लगातार मजदूर शहरों से अपने घरों को लौट रहे हैं। परिवहन के तमाम साधन बंद होने के चलते ये लोग पैदल या फिर साइकिलों, रेहडियों, बोगियों से लौट रहे हैं। वहीँ सरकार के तमाम दावों के बावजूद मजदूरों की मौतों का सिलसिला भी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!