मोतिहारी 16अक्टूबर (वीएनआई) बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक रैली के दौरान सभा के मंच पर बैठे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हाथ पर पंखा गिर गया. इस हादसे में लालू प्रसाद यादव बाल-बाल बचे. इस हादसे के बाद लालू ने कहा कि शेरावाली की मेहरबानी से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा
गौरतलब है कि मोतिहारी विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के प्रत्याशी विनोद श्रीवस्ताव के पक्ष में प्रचार के लिए मंच पर आसीन लालू अपने संबोधन के पूर्व चाय पी रहे थे और एक दूसरे वक्ता द्वारा सभा को संबोधित किया जा रहा था, तभी उनकी नजर अपने बाएं तरफ लगे मंच की छत से लगे एक पंखे पर गयी जो खतरानक ढंग से हिलते हुए रुक गया था।
लालू उस पंखे की ओर सभा के आयोजकों का ध्यान दिला ही रहे ही रहे थे कि तभी उनके दायीं ओर उनके उपर लगा पंखा अचानक उनके दाहिने हाथ पर आ गिरा। इससे उनके कप की चाय उन पर छलक गयी। इस हादसे के बाद संबोधित करते हुए लालू सही इंतजाम नहीं होने को लेकर आयोजक और इलेक्ट्रीशियन और पुलिस पर बरसे।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी अरवल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे लालू के मंच का एक हिस्सा भी टूट गया था।