नई दिल्ली, 07 जनवरी, (वीएनआई) शीतकालीन सत्र के दौरान राफेल डील को लेकर जारी हंगामे के बीच लोकसभा में आज भी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद कांग्रेस ने उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद में आज रक्षामंत्री ने झूठ बोला है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री से सवाल किया कि क्या वायु सेना और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राफेल सौदे में आपके हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई थी? राहुल गांधी ने कहा रक्षामंत्री ने पहले कहा था कि एचएएल को 1 लाख करोड़ दिए गए हैं। जबकि अब कह रही हैं कि एचएएल को 26,570.80 करोड़ रुपए दिए गए।
गौरतलब है कि आज लोकसभा में रक्षामंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि साल 2014-18 के दौरान 26,570.80 करोड़ रुपये के अनुबंध पहले ही एचएएल के साथ किए जा चुके हैं और 73,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं। इस प्रकार एक लाख करोड़ रु एचएएल को दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!