नई दिल्ली, 9 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। वहीं जेल से बाहर आने पर सिसोदिया ने कहा तानाशाही से जेल में डाला, संविधान ने बचाया।
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'सुबह जब से यह आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि हम बाबा साहब का ऋण कैसे चुकाएंगे।' उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि, 'मैं आपके प्यार, ईश्वर के आशीर्वाद और सत्य की शक्ति के कारण जेल से बाहर आया हूं, और सबसे बड़ी बात, बाबासाहेब का सपना है कि अगर कोई तानाशाह सरकार सत्ता में आती है और तानाशाही कानून बनाकर विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालती है, तो इस देश का संविधान उनकी रक्षा करेगा।
सिसोदिया की रिहाई के दौरान बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता जेल के बाहर मौजूद थे। जैसे ही सिसोदिया तिहाड़ जेल के गेट से बाहर निकले तो पार्टी के कार्यकर्ताओं उनके स्वागत में जश्न मनाया। इस दौरान संजय सिंह और आतिशी भी उनके साथ नजर आए। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति मामले में पिछले 17 महीने से जेल बंद थे।
No comments found. Be a first comment here!