टोक्यो, 03 अगस्त, (वीएनआई) टोक्यो में खेले जा रहे खेलो के महाकुम्भ ओलंपिक्स में चार दशक के हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष टीम को आज बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा और फाइनल में जाने की भारतीय उम्मीदे भी टूट गई। बाद भारत ओलंपिक के जगह बनाने में सफल हुआ था। इसके साथ ही भारतीय टीम से पूरे देश को उम्मीदें थी कि वह फाइनल में जगह बना सकती है।
आज खेले गए सेमी फाइनलमुक़ाबले में भारतीय टीम बेल्जियम के खिलाफ दबाव को झेल नहीं सकी और लगातार गलतियों को दोहराती रही, वहीं इस मैच में बेल्जियम को एक दर्जन से अधिक पेनाल्टी कॉर्नर मिले जोकि भारत के लिए घातक साबित हुए। मैच में भारत के खिलाफ बेल्जियम ने पहला गोल महज 70 सेकेंड के भीतर लगा दिया था। हालांकि मंदीप और हरमनप्रती ने भारत की वापसी कराई और भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई। लेकिन इस बढ़त को भारतीय टीम बरकरार नहीं रख सकी और हेनड्रिक्स ने टूर्नामेंट में 13 वां गोल दाग कर स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया।
वहीं तीसरे क्वार्टर तक भारत और बेल्जियम का स्कोर 2-2 की बराबरी तक रहा लेकिन चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए और इस क्वार्टर में मैच को अपनी ओर खींच लिया। जब मैच में 11 मिनट का समय बचा था तो हेनड्रिक्स ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए अपनी टीम को बढ़त दिलाई और अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद बेल्जियम ने अंतिम पांचवे मिनट में चौथा गोल जबकि आखिरी मिनट में पांचवा गोल दागकर मैच को 5-2 से जीत लिया। हालांकि भारत स्वर्ण पदक की रेस से बाहर से जरूर बाहर हो गया है, लेकिन अभी भी भारत के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है।
No comments found. Be a first comment here!