नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (वीएनआई)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह संसद में इसे उजागर करना चाहते थे, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें वहां बोलने नहीं दिया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बारे में मेरे पास व्यक्तिगत जानकारी है। यदि मैं बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा। वह डरे हुए हैं। मेरे पास जो जानकारी है, उसे लेकर मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। इसलिए वे (सरकार) मुझे संसद में बोलने की अनुमति नहीं दे रहे। राहुल लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। संवाददाता सम्मेलन में अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे।