तेजस्वी ने कहा जनादेश हमारे, चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में

By Shobhna Jain | Posted on 12th Nov 2020 | राजनीति
altimg
पटना, 12 नवंबर, (वीएनआई) बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आज राजद की विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं उन्होंने कहा जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया।
 
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद नेताओं की हुई बैठक में एकमत से हुए निर्णय में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है, इसीलिए नीतीश कुमार तीसरे नंबर पर चले गए। अगर नीतीश कुमार में थोड़ी भी अंतरात्मा और नैतिकता बची है तो जोड़-तोड़, गुणा-भाग करके मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की कोशिश उन्हें नहीं करनी चाहिए औ मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतर जाना चाहिए।
 
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार का फैसला हमारे पक्ष में है। उन्होंने कहा, मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया। जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है। तमाम कोशिशें हुईं लेकिन आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कुछ लोग कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन हम लोगों की लोगों के दिलों में बैठे हैं। उन्होएँ आगे कहा कि 2015 में भी लोगों ने हमारे पक्ष में वोट दिया था लेकिन तब भी जनादेश का अपमान हुआ था और एक बार फिर ऐसा हो रहा है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in IPL KXIP - RR clash
Posted on 27th Sep 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india