लंदन, 26 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने यूरोप दौरे में लंदन से उन्नाव रेप केस और पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है।
राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर देश को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर देश की एकता को तोड़ रही है, लेकिन कांग्रेस हमेशा देश की अखंड़ता को बनाए रखना कोशिश करेगी। कांग्रेस नफरत नहीं फैलाती है, यह विपक्ष को भी गले लगाती है। राहुल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का जिक्र करते हुए कहा कि वह जज लोया मामले में हत्या के आरोपी हैं, वह देश में ऐसी माहौल बना रहे हैं कि जिससे कि देश में सु्प्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तक बाधित हो रहे हैं।
राहुल गांधी ने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह देश के लोगों का अपमान करते थे कि उनसे पहले देश में विकास नहीं हुआ। जब प्रधानमंत्री मोदी यह कहते हैं कि उनके पीएम बनने से पहले देश में कुछ नहीं हुआ तो वह देश के हर नागरिक का अपमान करते हैं जिनके पूर्वजों ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।
No comments found. Be a first comment here!