नई दिल्ली, 04 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में जारी संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक होगी।
एक जानकारी के अनुसार आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी दलों के फ्लोर नेता भाग लेंगे। कोरोना महामारी की वजह से वर्चुअली तौर पर आयोजित होने वाली इस बैठक का संसदीय कार्य मंत्रालय बैठक कर रहा है। विभिन्न दलों के सदस्यों के अलावा इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी भी बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं ये सर्वदलीय बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब दिल्ली में बॉर्डर पर किसानों का 3 कृषि कानून के खिलाफ विरोध जारी है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री इस बैठक में आज देश के नेताओं के साथ कोरोना वैक्सीन या फिर लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं, इसपर चर्चा करेंगे। वहीं बैठक में सरकार द्वारा निकट भविष्य में कोरोना वैक्सीन वितरण की योजना पर भी चर्चा हो सकती है।