नई दिल्ली, 05 दिसंबर, (वीएनआई) जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.5 पर्सेंट तक के निचले स्तर पर पहुँचने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रिज़र्व बैंक एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आरबीआई की तीन दिनों की पॉलिसी बैठक के बाद नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया गया। वहीं बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.1 पर्सेंट से घटाकर 5% कर दिया और महंगाई दर का अनुमान 3.5 पर्सेंट से बढ़ाकर 3.7% कर दिया है। इससे पहले लगातार 5 बार केद्रीय बैंक ने रीपो रेट में कटौती का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!