नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने विदेश से ट्वीट कर अपनी दादी को श्रद्धांजलि दी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और मेरी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है, आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।
दिल्ली में स्थित शक्ति स्थल पर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधामंत्री मनमोहन सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीँ कांग्रेस नेताओं के अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंदिरा गांधी को याद किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!