बेंगलुरु, 02 मई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बीच मतभेद राज्य के एक मंत्री जीटी देवगौड़ा के ताजा बयान से फिर खुलकर सामने आ गया है।
देवगौड़ा ने बीते बुधवार को दावा किया कि हो सकता है कि उनकी पार्टी जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने मैसूर तथा अन्य जगहों पर बीजेपी को वोट दिया हो। हालांकि उन्होंने बाद में इस पर सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने यह बात केवल मैसुरू संसदीय सीट के उदबूर के लिए ही कही थी न कि सभी इलाकों के लिए। उन्होंने मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सी एच विजयशंकर की जीत का भरोसा भी व्यक्त किया। गौरतलब है कि कांग्रेस और जेडीएस ने लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा है लेकिन सीटों के बंटवारे का समझौता दोनों पार्टियों के सदस्यों में मतभेदों के बीच हुआ था। दोनों दल सरकार बनाने के लिए साथ आने से पहले एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे।
No comments found. Be a first comment here!