नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में कारारी हार के बाद कांग्रेस ने इस हार की समीक्षा के लिए आज बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने राहुल गांधी को इस्तीफा देने से मना किया। इसके अलावा प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने भी राहुल को समझाने की कोशिश की। वहीं इस बैठक में सोनिया-राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेता मौजूद हैं। इस बैठक में पार्टी के सीनियर नेताओं के आलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद हैं। हालांकि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ बैठक में नहीं पहुंचे हैं, जिसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
No comments found. Be a first comment here!