कोलकाता, 2 अक्टूबर (वीएनआई)| भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को चायकाल तक कप्तान विराट कोहली (45) और रोहित शर्मा (नाबाद 20) की संयम भरी पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 110/6 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक 222 रनों की बढ़त मिली है।
भारतीय टीम की ओर से आउट होने वाले छह बल्लेबाज मुरली विजय (7), शिखर धवन (17), चेतेश्वर पुजारा (4) अंजिक्य रहाणे (1), कोहली और रविचंद्रन अश्विन (5) हैं। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को दिन का पहला झटका मैट हेनरी ने दिया। हेनरी ने विजय को 12 के कुल योग पर मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। विजय के बाद बल्लेबाजी करने आए धवन ने टीम की पारी का संतुलन संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रेंट बाउल्ट ने उन्हें पगबाधा आउट कर मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया। भारत का दूसरा विकेट 24 के कुल योग पर पुजारा के रूप में गिरा। पुजारा को हेनरी ने पगबाधा आउट पर पवेलियन भेजा। पुजारा के बाद रहाणे ने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नौ रनों की साझेदारी की, लेकिन 33 के कुल योग पर हेनरी ने रहाणे को बाउल्ट के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया। रहाणे के आउट होने के बाद कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन बाउल्ट ने कोहली को पगबाधा आउट कर मेजबान टीम का पांचवां विकेट गिराया।
कोहली ने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना करते हुए साच चौके लगाए। कोहली के बाद अश्विन ने रोहित के साथ चायकाल तक छठे विकेट के लिए 15 रनों की साझेदारी दी। अश्विन का विकेट 106 के कुल योग पर गिरा। अश्विन को मिशेल सेंटनर ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद रिद्धिमान साहा (नाबाद 4) के साथ रोहित ने सातवें विकेट के लिए चार रनों की साझेदारी कर ली है। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं, जबकि बाउल्ट को दो सफलता हासिल हुई है। वहीं, मिशेल सेंटनर ने एक विकेट चटकाया। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से बनाए गए 316 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट गंवाकर केवल 204 रन ही बना पाई। भारत को पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त मिली थी। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच मेजबान टीम ने अपने नाम किया था।