मुंबई, 20 जुलाई , (वीएनआई) सोमवार सुबह देश के शेयर बाज़ारो में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला असर देखा गया। देश का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को लगभग सुबह 9:40 बजे 56.09 अंको की गिरावट के साथ 28407.22 पर और देश के दूसरे सूचकांक निफ्टी को भी लगभग इसी समय 26.35 अंको की गिरावट के साथ 8583.50 कारोबार करते देखा गया।
देश का प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक आज सुबह 80.97 अंको की तेज़ी के साथ 28544.28 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.40 अंको की तेज़ी के साथ 8618.25 पर खुला।