जयपुर, 01 दिसंबर, (वीएनआई) राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार करने राहुल गांधी आज उदयपुर पहुंचे, उन्होंने यहाँ बिजनेस कम्यूनिटी प्रोफेशनल्स मीट के दौरान कारोबारियों से बात की। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कांग्रेस का साथ देने की अपील भी की।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अलवर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा और उदयपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उदयपुर में राहुल गांधी ने व्यापारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि अगर 15 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया गया है तो करोड़ों हिदुस्तानियों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता है। मोदी सरकार बड़े लोगों का कर्ज चोरी-चुपके माफ कर देती है। राहुल गांधी ने नोटबंदी को स्कैम बताते हुए कहा कि नोटबंदी का लक्ष्य छोटे उद्योगों की रीढ़ की हड्डी तोड़ना था। चाहे नोटबंदी हो या गब्बर सिंह टैक्स, दोनों का लक्ष्य बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए रास्ता खोलना था।
No comments found. Be a first comment here!