नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाता है तो वह दिल्ली के भीतर 10 सिंगापुर बना देंगे।
केजरीवाल ने पड़पड़गंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों का साथ मांगा जिससे कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में 10 सिंगापुर बना देंगे अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी को दिल्ली में फ्लैट दिया जाए जो यहां रह रहा है। केजरीवाल ने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को नहीं संभाल सके तो आप उनसे क्या अपेक्ष करेंगे कि वह दिल्ली पुलिस को संभाल पाएंगे। आप हमे दिल्ली पुलिस का संभालने दीजिए और आप पाकिस्तान को संभालिए। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली के विकास के काम में केंद्र ने हमेशा बाधा पहुंचाई। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक दुश्मनी की वजह से मोदी ने दिल्ली के आम लोगों का विकास कार्य रोक दिया।
No comments found. Be a first comment here!